
रिजर्व बैंक द्वारा 16 दिसंबर से देश में सभी बैंकों में NEFT ट्रांजेक्शन 24 घंटे का किए जाने के बाद लोगों ने इसका जमकर उपयोग शुरू कर दिया है। इसका फायदा यह हुआ है कि महज 8 घंटे कते भीतर ही करीब 11.4 लाख ट्रांजेक्शन्स सैटल किए गए हैं। यह जानकारी खुद रिजर्व बैंक ने दी है। अपने इस कदम के बाद भारत उन एलीट देशों की लिस्ट में शुमार हो गया है जहां इस तरह का देनदेन 24 घंटे किया जा सकता है।
बता दें कि रिजर्व बैंक ने सोमवार से ही देश में 24 घंटे के NEFT ट्रांजेक्शन को लागू किया है। इसके बाद लोगों ने शुरुआत 8 घंटों में ही 11 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन किए जिन्हें सैटल किया गया। रिजर्व बैंक ने यह आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि इससे NEFT की किसी भी वक्त उपलब्धता को दिखाता है। NEFT ने रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक 11.40 लाख ट्राजेक्शन सैटल किए हैं।
बता दें कि 16 दिसंबर को NEFT सर्विस 24 घंटे मिलना शुरू हो गई है। अब तक यह सुविधा केवल बैंक में कामकाज वाले दिन यानी सोमवार से शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 6:30 बजे तक ही उपलब्ध थी। आपके द्वारा पैसे ट्रांसफर किए जाने के बाद यह ट्रांजेक्शन रात 12.30 बजे के बाद प्रभावी होगा। बता दें कि NEFT से पैसे ट्रांसफर करने के मामले में हर बैंक की अपनी लिमिट है। जहां स्टेट बैंक 10 लाख तक भेजने की अनुमति देता है वहीं आईसीआईसीआई और एचडीएफसी 25 लाख तक भेजने की अनुमति देता है।
No comments:
Post a comment