
HMD ग्लोबल ने गुरुवार रात मिस्त्र की राजधानी कायरो में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च कर दिया। फिनलैंड स्थित कंपनी द्वारा की गई घोषणा के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि यह Nokia 8.2 लॉन्च कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसने Nokia 2.3 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 9 पाई के साथ पेश किया है और खबर है कि यह एंड्रॉयड 10 रेडी है। फोन में और भी कईं फीचर्स दिए गए हैं और इसे एंटरटेनमेंट के साथ बजट फ्रेंडली भी करार दिया जा रहा है। डुअल कैमरा, बड़े डिस्प्ले के अलावा इसमें 4000 mAh की बैटरी भी दी गई है।
Nokia 2.3 को कायरो में लॉन्च किया गया है जो प्राइज 109 यूरो के प्राइज टैग के साथ आया है लेकिन भारतीय रुपए में इसकी कीमत 8600 रुपए होगी। फिलहाल इसके भारत आने को लेकर कोई अपडेट नहीं है। Nokia 2.3 एक डुअल सिम फोन है और एंड्रायड 9 पाई के साथ आ रहा है और एंड्रॉयड 10 पर अपग्रेड हो सकेगा। 6.2 इंच की 720x1520 पिक्सल वाली एचडी प्लस स्क्रीन के साथ लॉन्च हुए Nokia 2.3 में 19:9 का एस्पेक्ट रेशो दिया गया है वहीं यह MediaTek Helio A22 SoC क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है। हालांकि, इसमें 2 जीबी रैम ही दी गई है।
फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 32 जीबी मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के मामले में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB (v2.0) और a 3.5mm headphone jack दिया गया है। इसके अलावा फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड की दी गई है।
No comments:
Post a comment