
Madhya Pradesh News Live Updates : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में पिकअप वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। उधर नागदा के पास गुराडिया पितरामल गांव में बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नुकसान पहुंचा दिया। जिसके बाद गांव में रोष का माहौल बन गया। अशोकनगर पुलिस ने सांसद केपी यादव और उनके बेटे सार्थक यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जबलपुर के चार थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात से लगा कर्फ्यू आज सोमवार सुबह पूरी तरह से हटा लिया गया। हालांकि सभी जगह धारा 144 लागू रहेगी। मध्य प्रदेश के बड़ी खबरों को जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…
जबलपुर शहर के चार थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात से लगा कर्फ्यू सोमवार सुबह हटा दिया गया। सीएए के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद गोहलपुर, मिलौनीगंज, हनुमानताल, आधारताल में कर्फ्यू लगवा दिया गया था। शहर में धारा 144 अभी भी लागू है। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव, एसपी अमित सिंह ने सुबह मदार टेकरी, सिंधी कैंप, बोहाराबाग, खेरमाई, रद्दी चौकी, हनुमानताल एवं गोहलतपुर क्षेत्र में भ्रमण किया। शहर में कुछ स्थानों पर अभी भी पुलिस तैनात है
खरगोन जिले के भीकनगांव के पास पीपराड़ में लोगों से भरी एक पिकअप पलट गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। 5 गंभीर घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है। सभी घायलों को एंबुलेंस से खरगोन, गोगावां और भीकनगांव के अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन बहुत तेज रफ्तार में था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।
नागदा के पास गांव में बाबा साहब की मूर्ति को पहुंचाया नुकसान उज्जैन जिले के नागदा से लगभग 10 किलोमीटर दूर गांव गुराडिया पितरामल में बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने बाबा आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। सुबह ग्रामीणों को सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग और भीम आर्मी के सदस्य मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी लगते ही सबसे पहले डायल 100 मौके पर पहुंची। डायल हंड्रेड की सूचना पर मंडी टीआई श्याम चंद्र शर्मा के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटना को लेकर ग्रामीणों भीम आर्मी के कार्यकर्ता रोष में थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए पटवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
No comments:
Post a comment