
Indian Idol में जज के रूप में नजर आ रहीं Neha Kakkar काफी समय बाद बेहद अलग अंदाज में नजर आई हैं। दरअसल नेहा ने एक हॉट फोटोशूट करवाया है और इन तस्वीरों के जरिये वो इंटरनेट पर चर्चा में बनी हुई हैं। नेहा के फैन्स को यह तस्वीरे काफी पसंद आ रही हैं। इनमें नेहा आकर्षक अंदाज में पिंक और ऑरेंज ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि यह फोटोशूट Indian Idol की शूटिंग के दौरान ही करवाया गया। यह वही शो है जिसमें नेहा कक्कड़ 2006 में पार्टिसिपेंट के रूप में नजर आई थीं और आज उसी शो की जज बन गई हैं।
दिल्ली की रहने वाली नेहा के इस हॉट फोटोशूट की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हैं जिनमें वो अपने फैन्स के दिलों पर बिजली गिराती नजर आ रही हैं। नेहा की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है और उनके फैन्स से उन्हें काफी तारीफ भी मिल रही है।

पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप के बाद से नेहा काफी समय तक खुद को संभालती नजर आ रही थीं। वक्त के साथ नेहा मजबूत हुईं, लेकिन कभी-कभी वो सोशल मीडिया पर खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पाती हैं। पिछले हफ्ते इंडियन आइडल में एक कंटेस्टेंट की मदद करने के बाद भी नेहा सुर्खियों में आ गई थीं। नेहा ने शो में हिस्सा लेने आए एक पार्टिसिपेंट को 1 लाख रुपए की मदद की और अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए उसे घर भेजा था। यह कंटेस्टेट झारखंड का है और उसका नाम दिवस है।
नेहा के इस कदम की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, दिवस पिछले 6 साल से अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाया क्योंकि वो एक फैक्ट्री में काम करता है और घर नहीं जा सकता। नेहा शो के दौरान दिवस की यह कहानी सुनकर इमोशनल हो गईं थी और उन्होंने ऐलान किया कि वो दिवस को 1 लाख रुपए देंगी ताकि वो फ्लाइट से घर जा सके और परिवार के साथ दिवाली मना सके।
No comments:
Post a comment