
केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के गवाह और पूर्व संघ प्रचारक की हत्या के आरोपित को धमकाने वाले को पुलिस ने बैंगलुरु से गिरफ्तार किया है। वह ओसामा बिन लादेन के नाम से मैसेज करता था। पूछताछ में उसने कहा कि नेताओं से परेशान होकर कई लोगों को इसी तरह कॉल व मैसेज किए हैं। सराफा टीआई आरएनएस भदौरिया के मुताबिक, दो महीने पूर्व आनंद राज कटारिया की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया था। आनंद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह का साथी है और पूर्व संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड का आरोपित है।
आनंद मालेगांव, समझौता ब्लास्ट में एनआईए का गवाह भी है। उसके मोबाइल पर कई बार मैसेज और कॉल आए जिसमें लिखा कि ओसामा बिन लादेन उसका भगवान है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जी.चंद्रशेखर पिता आर.गोविंद राजू निवासी क्रॉस चामराज पेट बैंगलुरु को गिरफ्तार कर लिया। टीआई के मुताबिक आरोपित ने कबूला कि वह योगा टीचर है। कुछ नेताओं ने उसे परेशान किया था। इस कारण उसने ऐसे मैसेज कर दिए थे।
No comments:
Post a comment