
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई इस साल एक अक्टूबर से कुछ ऐसी सेवाओं पर सर्विस चार्ज लगाने जा रहा है, जो अब तक मुफ्त थीं। खाते में कैश जमा करना इसमें शामिल है। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर जारी एक सर्कुलर के मुताबिक बचत बैंक खाते में हर माह तीन बार कैश डिपॉजिट मुफ्त रहेगा।
इसके बाद कैश डिपॉजिट करने पर हर बार 50 रुपए चार्ज लगेगा, जिसपर 12 प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होगा। इसका मतलब है कि चौथी बार या इसके बाद नकद राशि खाते में डालने पर हर बार 56 रुपए का भुगतान करना होगा। मौजूदा व्यवस्था के तहत किसी भी बैंक के खाते में कितनी भी बार कैश जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
No comments:
Post a comment