
अगस्त में खुदरा कीमतों के हिसाब से महंगाई दर मामूली बढ़कर 3.21 प्रतिशत हो गई, जो जुलाई में 3.15 प्रतिशत थी। बावजूद इसके लगातार 13वें महीने महंगाई रिजर्व बैंक के लक्ष्य से कम रही। आरबीआई ने मध्यम अवधि के लिए रिटेल में महंगाई का लक्ष्य 4 प्रतिशत रखा है।
पिछले महीने उपभोक्ता सामान और खाने-पीने की चीजों के मामले में महंगाई दर जुलाई के 2.6 फीसदी से बढ़कर 2.99 फीसदी हो गई। अगस्त की कोर सीपीआई (खुदरा कीमतों के हिसाब से महंगाई का सूचकांक) बिना किसी बदलाव के 4.3 फीसदी पर रही। माह दर माह आधार पर अगस्त में सब्जियों की महंगाई दर 2.82 फीसदी से बढ़कर 6.90 फीसदी हो गई, जबकि बिजली और ईंधन की महंगाई दर जुलाई के -0.36 फीसदी के मुकाबले अगस्त में -1.7 फीसदी रह गई। इसका मतलब है कि पिछले माह बिजली और ईंधन की कीमतें जुलाई के मुकाबले ज्यादा घटी हैं।
हाउसिंग महंगाई घटी :- जुलाई के मुकाबले अगस्त में हाउसिंग महंगाई दर 4.87 फीसदी से घटकर 4.84 फीसदी रह गई। खाद्यान्न की खुदरा महंगाई भी जुलाई के 1.31 फीसदी के मुकाबले 1.30 फीसदी रह गई। मासिक आधार पर अगस्त में जूतों और कपड़ों की खुदरा महंगाई दर 6.65 फीसदी से घटकर 1.23 फीसदी रही। लेकिन, दालों की महंगाई दर 6.82 फीसदी से बढ़कर 6.94 फीसदी हो गई।
No comments:
Post a comment