
इन दिनों जहां क्वॉड कैमरा फोन्स एक के बाद एक बाजार में लॉन्च हो रहे हैं और इसी रेस में अब मोटोराला भी शामिल हो गया है। इस बीच मोटोराला के इस चार कैमरे वाले स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आई हैं। बैक पैनल पर एक या दो नहीं बल्कि चार कैमरों का सेटअप नजर आ रहा है। दावा है कि यह 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप है। Motorola One Zoom के नाम से आई यह तस्वीरें देखकर फोन के बैक और फ्रंट लुक को दिखाती हैं। फोन के फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नॉच स्क्रीन दिया गया है साथ ही इसमें कम से कम बैजल्स नजर आ रहे हैं। फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप नजर आता है जो बैक पैनल के बीच में स्क्वेयर शेप में है। इसके नीचे कंपनी का लोगों एंबेड किया हुआ है। साथ ही बैक पैनल से यह भी कंफर्म हो जाता है कि इसमे 48 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है।
बैक पैनल स्पोर्ट्स मैट फिनिश के के साथ आ रहा है। फोन की स्क्रीन 6.2 इंच की है जो फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशो 21:9 है। फोन में Snapdragon 675 SoC प्रोसेसर होगा। संभवतः इसमें 4 जीबी रैम हो सकती है। साथ ही पैनल में नीचे देखने पर साफ नजर आता है कि यह एंड्रायड वन प्रोग्राम वाला मोटोरोला वन स्मार्टफोन होगा।
No comments:
Post a comment