
विकास के दावे धरातल पर कितने सही साबित हो रहे हैं उसकी बानगी बड़वानी जिले के पानसेमल अनुभाग में तार और रस्सी के सहारे नाले पार करते ग्रामीणों से देखी जा सकती है। पानसेमल अनुभाग के एक गांव के लोग पुलिया नहीं होने के कारण उफनते नाले को तार और रस्सी के सहारे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं।
इस गांव और पानसेमल अनुविभाग के बीच इस नाले ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है। इस नाले को पार कर ग्रामीण आम दिनों में आवाजाही कर लेते हैं लेकिन बारिश में नाला उफनने के बाद इसे पार करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए नाले को पार करने के लिए ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक किनारे से दूसरे किनारे तक तार और रस्सी बांधी है। इसी के सहारे ग्रामीण 100 फीट से अधिक लंबा उफनता नाला जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं।
No comments:
Post a comment