
निजी एयरलाइंस ट्रू जेट एक सितंबर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए सुबह की फ्लाइट शुरू करने जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि कंपनी अपनी अहमदाबाद फ्लाइट को मिल रहे बेहतर रिस्पांस को देखते हुए एक नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। फ्लाइट अहमदाबाद से सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर इंदौर आएगी और यहां से करीब 9 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। जानकारी के मुताबिक, वे लोग जो एक दिन में अहमदाबाद जाकर वापस आना चाहते हैं, उनके लिए यह फ्लाइट काफी महत्वपूर्ण रहेगी। दिनभर काम खत्म करने के बाद वे वापस लौट सकेंगे। कंपनी अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट का संचालन करती है।
No comments:
Post a comment