
बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भले ही बारिश रुक गई है, लेकिन पानी की आवक बनी हुई है। जितनी मात्रा में पानी बांध में पहुंच रहा है, उतना ही पानी पांच गेट से बाहर निकाला जा रहा है। रविवार को भी पांच गेट एक-एक मीटर की ऊंचाई तक खुले थे। शनिवार की रात 12 बजे से लेकर रविवार की दोपहर 12 बजे तक बांध का जलस्तर पानी छोड़ने के बाद भी 421.5 मीटर ही बना हुआ था। इसी वजह से गेट खुले रखने का निर्णय बांध प्रबंधन ने लिया है। यदि मंडला, डिंडौरी में रविवार और सोमवार को फिर से बारिश हुई तो आगे भी गेट खुले रह सकते हैं।
तटीय हिस्सों में नीचे उतरा पानी : - बरगी बांध के 15 गेट खुलने से ग्वारीघाट से लेकर तिलवारा, भेड़ाघाट, सरस्वती घाट और होशंगाबाद तक 320 किलोमीटर के हिस्से में नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया था, लेकिन 10 गेट बंद हो जाने पर यह जलस्तर नीचे आ गया है। शनिवार की सुबह ग्वारीघाट में नाग मंदिर पूरी तरह पानी में डूबा था, लेकिन रविवार को पानी नीचे उतर गया।
No comments:
Post a comment