
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में फिर गिरावट नजर आई है। सुबह 160 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स कुछ ही पलों में धड़ाम हो गया। खबर लिखे जाने तक 150 अंकों की गिरावट के साथ 37,728 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 75 अंक फिसलकर 11,207.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी नजर आई थी और सेंसेक्स जहां 51 अंकों की तेजी के साथ 37,882 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी 32 अंकों की बढ़त के साथ 11,284 के स्तर पर बंद हुआ था।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी :- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी ICICI BANK, HCL Technologies Limited, Tata Consultancy Services Limited, Tech Mahindra Limited और Infosys Limited के शेयरों में देखी जा रही है।
No comments:
Post a comment