
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शीला दीक्षित के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एक खत ने विवाद को और बढ़ा दिया है। दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर कर कहा कि आपकी सेहत ठीक नहीं है।ऐसी स्थिति में तीनों कार्यकारी अध्यक्ष स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। तीनों कार्यकारी अध्यक्षों को भी पीसी चाको ने चिट्ठी लिखकर इस बात की सूचना दी और कहा कि आप बैठकें ले सकते हैं। इसके साथ ही पीसी चाको ने शीला को लिखे खत में इस बात की भी शिकायत की है कि उनका फोन नहीं उठाया जा रहा।
इससे पहले तीनों कार्यकारी अध्यक्षों ने शीला दीक्षित को पत्र लिखकर कहा था कि पार्टी के निर्णयों में उन्हें भरोसे में नहीं लिया जा रहा है। अब पीसी चाको की चिट्ठी के बाद शीला दीक्षित की ओर से भी पलटवार की संभावना जताई जा रही है। इधर प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने अपने तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। हारून यूसुफ और देवेंद्र यादव के पर काट दिए हैं और राजेश लिलोठिया का कार्य बढ़ाया गया है।
No comments:
Post a comment