
मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में लगे पेड़ पर एक युवक के चढ़ जाने से हंगामा मच गया। जब इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। कुछ ही देर में क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी उक्त युवक को पेड़ से नीचे उतारने में लगे हैं। अधिकारी इस युवक से बात कर इसे उतरने के लिए कह रहे हैं। गौरतलब है कि यहां विधानसभा का सत्र चल रहा है। जिसमें प्रदेश के मंत्री, विभिन्न क्षेत्रों के विधायक भाग ले रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
No comments:
Post a comment