
नदी से निकलकर खेतों में पहुंचे मगरमच्छ को रेस्क्यू ऑपरेशन कर वन विभाग की टीम ने पकड़ा। पकड़े गए मगरमच्छ को पार्वती नदी में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया है। मामला देहात थाना इलाके के गांधीनगर अस्पताल के पास खेतों का है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते नदियों से मिलने वाले नालों में पानी आ गया। इसी के चलते शनिवार को एक बड़ा मगरमच्छ पार्वती नदी से नाले के रास्ते गांधी नगर प्राथमिक अस्पताल के पास खेतों में पहुंच गया।
जिसे देख खेतों पर काम कर रहे किसान भयभीत हो गए और उन्होंने शोर शराबा किया तो मगरमच्छ झाड़ियों के बीच में घुस गया। मौके पर पहुंची डॉयल 100 टीम और वन अमले ने एक घंटे रेस्क्यू चलाकर मगरमच्छ को पकड़ा।
No comments:
Post a comment