
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में नजर आई गिरावट सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी जारी रही और भारतीय शेयर बाजार सुबह 150 अंक गिरकर खुला। बिकवाली के दबाव में देखते ही देखते यह गिरावट बढ़ने लगी और बाजार बंद होने के कुछ मिनटों पहले तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 38,301 के स्तर पर कारोबार करने लगा। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 191 अंक गिरकर 11,405 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इससे पहले गुरुवार को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के लिए ज्यादातर कंपनियों के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला थम गया।
ट्रेडरों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुझान से भी घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ी। इसके साथ ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की तरफ से भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाए जाने का असर भी निवेशकों के रुख पर नजर आया।सेंसेक्स 318.18 अंकों की गिरावट के साथ 38,897.46 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 90.60 अंक गिरकर 11,596.90 के स्तर पर रहा।
No comments:
Post a comment