
हाई स्कूल में बच्चों को साइंस के एक्सपेरीमेंट में दिखाया जाता है कि सिरिंज में पानी डालाकर इसे प्लंजर से खींचने पर अंदर का दबाव कम हो जाता है। लिहाजा सीरेंज के अंदर भरा पानी गर्म हो जाता है। यानी तापमान और दबाव का सीधी संबंध है। इसी तर्ज पर वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ध्वनि की खोज की है, जिससे पानी बिना आग के ही गर्म हो सकता है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एसएलएसी नेशनल एक्सेलेरेटर लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं की एक टीम ने "रिकॉर्ड-शैटरिंग अंडरवाटर साउंड" बनाई है। यह इतनी तीव्र आवाज है कि इससे तेज कुछ भी नहीं हो सकता है। कारण, अगर इससे तेज आवाज पैदा की गई, तो तुरन्त इसके चारों ओर मौजूद सभी पानी वाष्पीकृत हो जाएगा।
प्रयोग में निर्मित साउंड के प्रेशर को 270 से अधिक डेसिबल रखा गया था। यह आवाज रॉकेट लॉन्च की होने वाले शोर से भी काफी अधिक थी। वैज्ञानिकों ने बहरा बना देने में सक्षम इस आवाज को प्रयोगशाला में बेहद मामूली रूप में पैदा किया। उन्होंने पाया कि इस तीव्र आवाज को पानी भी नहीं सहन कर सकता है और वह उबलने लगता है। फिजिक्स सेंट्रल के अनुसार, प्रमुख शोधकर्ता क्लाउडी स्टेन ने कहा कि इस तीव्र ध्वनि की सिर्फ एक ही तरंग पानी को उबाल सकती है। यह महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप अपने रसोई घर में 270 डेसीबल की ध्वनि पैदा कर सकें, तो आप एक बर्तन पानी को तुरंत उबाल सकते हैं। हालांकि, घर पर ऐसा करना आसान नहीं होगा।
No comments:
Post a comment