
शहर के पास स्थित बडोरा क्षेत्र में रविवार सुबह मारुति कार के शोरूम में आग लग गई। जिससे 3 नई कारों सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। यह शोरूम छिंदवाड़ा निवासी गोपाल मिगलानी का है। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे बैतूलबाजार से बैतूल आ रहे कुछ लोगों ने कुणाल मोटर्स के शोरूम में आग की लपटें देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बैतूल बाजार टीआई एडी कनारे पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। बैतूल और बैतूल बाजार की दमकलें आ गईं। आसपास के लोग भी अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़क तक आंच आ रही थी।
इस कारण वहां यातायात रोकना पड़ा। शोरूम के सामने के हिस्से में कांच लगे थे। जो आग की लपटों में तेज आवाज के साथ चटककर सड़क पर गिर रहे थे। करीब 2 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। इससे आग आसपास के अन्य प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन शोरूम में रखीं 3 नई कार, ऑटो पार्ट्स, फर्नीचर, दस्तावेज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
No comments:
Post a comment