
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी नजर आई है। सुबह 100 अंकों की तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार दिन के साथ चढ़ता रहा। खबर लिखे जाने तक यह 273 अंकों की बढ़त पा चुका था और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 39,702 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 83 अंकों की तेजी के साथ 11,927 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
इससे पहले सुबह सेंसेक्स जहां 100 अंकों की तेजी के साथ 39,562 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 11,872 के स्तर पर खुला था। आज के टॉप गेनर्स में NTPC, Tata Steel, Yes Bank, SBI, PowerGrid, L&T, M&M, ITC, HDFC Bank, Maruti, Axis Bank, Infosys, HDFC के नाम शामिल हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते ही शेयर बाजार चुनाव नतीजों से खुश होकर 40,000 का स्तर छू चुका है।
No comments:
Post a comment