
अब ये फीचर पुराना हो चुका है। खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अगले वर्जन के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से इस फीचर को हटा लिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने ये कन्फर्म किया है कि Windows 10 यूज करने वाले यूजर्स को ऐसा नहीं करना पड़ेगा। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार नए ऑपरेटिंग सिस्टम में क्विक रिमूवल नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है। इसके तहत कभी भी यूएसबी फ्लैश ड्राइव एजेक्ट कर सकते हैं। जब भी आप यूएसबी के डाटा पर काम करें इस ऑप्शन का इस्तेमाल ना करें वरना आपकी फाइल या डाटा करप्ट हो सकता है। बताते चलें कि, माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 के 1809 वर्जन में कुछ बदलाव किए हैं। क्विक रिमूवल अब हर सिस्टम के सा डिफॉल्ट है और अब बिना 'सेफली रिमूव' हार्डवेयर ऑप्शन यूज किए ही यूएसबी ड्राइव कंप्यूटर या लैपटॉप से निकाल सकते हैं। आसान शब्दों में यदि समझना हो तो बात ये है कि, अगर आप Windows 10 यूज करते हैं और ये अपडेटेड है तो आप बिना किसी ऑप्शन पर क्लिक किए हुए यूएसबी ड्राइव निकाल सकते हैं।
No comments:
Post a comment