
आयकर विभाग की टीम जब कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के निवास पर कार्रवाई कर रही थी उसी दौरान वहां चार संदिग्ध बाउंसर आ गए। काले कपड़े पहले यह बाउंसर्स उनके घर के बाहर बैठ गए, इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किए तो वे कुछ नहीं बोले और वहां उसे उठकर कुछ दूर चलने के बाद भागने लगे। आशंका है कि किसी ने मुखबिरी के लिए उन्हें यहां भेजा था। बताया जा रहा है कि ओएसडी प्रवीण कक्कड़ जहां रहते हैं वहां फिलहाल केवल मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत ही दी गई है।
No comments:
Post a comment