
जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीगंज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को सुबह प्रभातफेरी निकाल आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक किया।
उपजिलाधिकारी बैरिया विपिन चंद्र जैन तथा अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार यादव प्रभात फेरी शुरू होने से पहले ही विद्यालय पर पहुंच गए। उपजिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ छात्रों का दल विद्यालय से निकलकर रानीगंज बाजार, उत्तर फाटक, कोटवां हास्पिटल मोड़ तक गया। इस दौरान बच्चे हाथ में मतदान के प्रति जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर 'पहले मतदान फिर जलपान' और 'काम बाद में पहले मतदान' जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। बीच-बीच में जहां भी लोगों की थोड़ी भीड़ दिखाई दी, वहां एसडीएम व क्षेत्राधिकारी रुक कर लोगों को निर्भय होकर मतदान के प्रति जागरूक किए। इन दोनों अफसरों ने यह भी कहा कि यदि आपको मतदान के लिए कोई डराता है धमकाता है तो आप तत्काल पुलिस को सूचना दें। निर्भय होकर मतदान करें। प्रभात फेरी में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुखदेव पांडेय, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, राजेश सिंह, विक्की सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों के साथ चल रहे थे।
No comments:
Post a comment