
खालवा की जमीन से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साधा मोदी और शिवराज पर निशाना। कहा मोदी जी से पहले ही नेहरू जी ने भारतीय सेना का गठन कर दिया था। उन्होंने कहा अच्छे दिन तो नहीं आए अब आखरी दिन आने वाले हैं। कमल नाथ ने हरसूद विधानसभा क्षेत्र को गोद लेने की घोषणा की और कहा- हरसूद के कलंक को मिटाना है। कमलनाथ ने शिवराज सिंह को भी आड़े हाथों लिया।
कहा किसान का बेटा है और किसानों को ही गोली मारी।
प्रदेश की जनता के मामा बताते हैं और प्रदेश बलात्कार में नंबर वन। कमलनाथ ने किसानों और बेरोजगारों की बात कहते हुए प्रदेश की जनता को भरपूर रोजगार और किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की बात कही। उन्होंने हरसूद के बेरोजगारों को छिंदवाड़ा के समान मौका देने की बात कही। मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रामू टेकाम के पक्ष में चुनावी आम सभा को संबोधित करने खालवा आए थे।
No comments:
Post a comment