
आम चुनाव के समर में रोचक नजारे दिखाई देने लगे हैं। मुरैना शहर के रामनगर क्षेत्र में करीब आधा सैकड़ा घरों के दरवाजों पर लगे पोस्टर चौंका रहे हैं। दरवाजों के समीप पोस्टर पर लोगों ने प्रिंट कराया है डोर बेल खराब है। कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं। रामनगर निवासी गिर्राज शर्मा ने बताया कि उनके घर की घंटी खराब हो गई। तभी उन्हें आयडिया आया कि क्यों न कुछ हटकर किया जाए। इसलिए उन्होंने अपनी डोरबेल के नीचे कागज पर लिखवाया है कि डोरबेल खराब है। इसलिए घंटी न बजाएं। बल्कि मोदी-मोदी चिल्लाएं।
इसी तरह मोहल्ले के ही दिनेश सिंघल ने बताया कि उनके घर की घंटी भी बहुत पहले खराब हो गई। जब उन्होंने गिर्राज शर्मा के यहां देखा तो उन्होंने भी अपने घर की दीवार पर लिख दिया।
No comments:
Post a comment