
दिल्ली से आ रही एक कार से तलाशी के दौरान 51.50 लाख रुपए की नगदी पकड़ी गई। कार में ग्वालियर का व्यापारी और ड्राइवर सवार थे। व्यापारी नगदी से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका इसलिए नगदी को जब्त कर कोषालय में जमा कराया गया। शनिवार दोपहर को यह कार्रवाई चंबल पुल के पास अल्लाबेली चौकी की पुलिस ने चेकिंग के दौरान की। खासबात यह है कि दो दिन के अंदर इस चौकी पर दूसरी बार इतनी बड़ी रकम पकड़ी गई है।
पुलिस व प्रशासन की एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) चंबल नदी के पास हाइवे पर शनिवार दोपहर को चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार क्रमांक एमपी 07 जीसी 0605 चेकिंग प्वाइंट पर आई। कार में गिर्राज बंसल निवासी गुलमोहर सिटी सिटी सेंटर ग्वालियर थे। कार को ड्राइवर जितेन्द्र गुर्जर चला रहा था। टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें 2 हजार व 500 के नोटों में 51 लाख 50 हजार रुपए की नगदी मिली। नगदी जब्त कर कार ड्राइवर और व्यापारी को छोड़ दिया गया। नगदी से संबंधित दस्तावेज दिखाने पर ही रकम दी जाएगी।
No comments:
Post a comment