
एक दिन नियंत्रण रेखा पर शांति के बाद पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में फिर गोलाबारी की। इसमें पुलिस का एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस आफिसर) गंभीर रूप से घायल हो गया। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पाक सेना ने एकाएक भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने शाहपुर किरनी सेक्टर में सैन्य चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाकर मोर्टार दागे। इस गोलाबारी में सीमा पर सेना के साथ तैनात एसपीओ सईद शाह घायल हो गए। उन्हें किसी तरह गोलाबारी के बीच से निकाल कर जिला अस्पताल पुंछ में भर्ती करवाया गया। पाक गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। इस माह चार लोगों की मौत और सेना के मेजर सहित छह लोग घायल हो चुके हैं।
No comments:
Post a comment