
विद्यार्थियों को ग्लोबल एक्सपोजर (वैश्विक पहचान) दिलाए जाने को लेकर प्रदेश के आठ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज व इंस्टिट्यूट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जीयान (ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क्स) के तहत पढ़ाया जाएगा। इनमें इंदौर के तीन संस्थानों आईआईटी, आईआईएम और एसजीएसआईटीएस का चयन हुआ है। यहां दो-दो शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके लिए विदेश से फैकल्टी बुलवाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने की शर्त रखी गई है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मानव संस्थान मंत्रालय का जीयान बिलकुल नया प्रोग्राम है।
इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय वैज्ञानिकों और उद्यमियों की प्रतिभा का उपयोग करना है। प्रोग्राम के तहत अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों और व्याख्याताओं को भारतीय शिक्षा प्रणाली से जोड़ना है। इसके लिए मंत्रालय चुनिंदा इंस्टिट्यूट और कॉलेजों में ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करेगा जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में लाभ मिले। मंत्रालय ने पांच मार्च से यह स्कीम लॉन्च कर दी है, जिसमें दिसंबर 2019 तक दो-तीन सप्ताह के कोर्स तैयार करना विद्यार्थियों को पढ़ाना है। प्रदेशभर में आठ संस्थानों को पहले चरण से जोड़ा गया है।
.jpg)
No comments:
Post a comment