
आदिवासियों का प्रणय उत्सव माने जाने वाले भगोरिया पर्व में उत्साह अपने चरम पर है। इस सांस्कृतिक पर्व के तहत लग रहे सभी मेले गुलजार नजर आ रहे हैं। तीसरे दिन शनिवार को झाबुआ के मेघनगर, रानापुर, बामनिया, झकनावदा और आलीराजपुर के नानपुर व उमराली में मेलों का आयोजन हुआ। इन मेलों में ढोल-मांदल और बांसुरी की तान पर युवक-युवतियों की टोलियां थिरकती नजर आईं। झूले- चकरी, पान, मिठाई, शरबत, ठंडाई, कुल्फी आदि की दुकानों में भीड़ दिखी। पारंपरिक गेर भी निकाली गई। इन गेर के दौरान ढोल-मांदल की थाप, बांसुरी की तान और थाली की खनक के बीच युवाओं की कुर्राटी ने जोश भर दिया।
No comments:
Post a comment