
पुलिस ने रविवार को रेत ढो रहे सात डंपरों को पकड़कर खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इन डंपरों में क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी। देहात थाना प्रभारी दिनेशकुमार चौहान ने बताया कि रविवार को कुलामड़ी रोड, बायपास रोड, हरदा टोल प्लाजा, तवा पुल पर चैकिंग कर रेत से ओवरलोड सात डंपरों को पकड़ा है। पुलिस ने जिन डंपरों को पकड़ा है, उनमें अधिकांश इंदौर आरटीओ पासिंग हैं।
पुलिस इन नंबरों के आधार पर रेत मालिकों का पता लगाने में जुटी है। इस संबंध में आरटीओ से भी संपर्क किया गया है। बताया जा रहा है कि इंदौर के राजनीतिक दलों से जुड़े लोग होशंगाबाद से रेत की सप्लाई करा रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सब काम ठेके पर चल रहा है। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि ठेका कौन ले रहा है और कि सके इशारे पर जिले की खदानों से रेत उठाई जा रही है।
No comments:
Post a comment