
अशोका गार्डन पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) के दो अफसरों ने थाने में शिकायत की थी कि सारंग ने अनाधिकृत रूप से पार्क का लोकार्पण किया है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एफआईआर के दर्ज होते ही सारंग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी के अशोका गार्डन थाने के एसआई अनूप उईके ने बताया कि राजधानी परियोजना प्रशासन के अनुविभागीय निर्माण अधिकारी सनंद कुमार चटर्जी और उपयंत्री ध्रुव शर्मा द्वारा एक लिखित शिकायत थाने में की गई थी।
इसमें स्पष्ट किया था कि 5 मार्च को अशोका गार्डन के नवनिमिर्तत स्वामी विवेकानंद थीम पार्क का लोकार्पण मंत्री पीसी शर्मा द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। लेकिन विधायक विश्वास सारंग और अन्य लोगों ने 3 मार्च को ही बलपूर्वक पार्क की अनावरण पट्टिका को तोड़ा और अनाधिकृत रूप से पार्क का लोकार्पण कर दिया गया। इस पर भाजपा विधायक विश्वास सारंग व अन्य लोगों पर धारा 353 (शासकीय काम में बाधा पहुंचाना), 427 (नुकसान पहुंचाना ) और सार्वजानिक संपत्ति के नुकसान अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
No comments:
Post a comment