
कॉलेज में पढ़ने वाली युवती, अज्ञात शख्स द्वारा की जा रही हरकत से मानसिक रूप से काफी परेशान है। छात्रा के घर से उसके कपड़े रहस्यमय ढंग से गायब हो जाते हैं। इसके बाद वह कपड़े घर के सामने पड़े मिलते हैं। उनमें हस्तलिखित अश्लील पत्र रखा होता है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती काफी दिनों से परेशान है। उसके घर से उसके कुछ कपड़े अचानक गुम हो जाते हैं। इसके बाद वह कपड़े घर के सामने मिल जाते हैं,लेकिन उनमें हस्तलिखित पत्र रखा होता है। उसमें अश्लील बातें लिखी रहती हैं। इतना ही नहीं पत्र में उसके घर से निकलने उसके घर आने-जाने वाले रिश्तेदारों तक का जिक्र होता है।
लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से युवती मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई। इसके बाद उसने घटना की शिकायत थाने में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को इस मामले में किसी बेहद करीबी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है।
No comments:
Post a comment