
महरौनी से टीकमगढ़ आ रही तेज रफ्तार कार गुरुवार सुबह अनियंत्रित होकर नीमखेरा टोल प्लाजा के पास पलट गई। कार सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक गंभीर घायल को झांसी रेफर किया गया है। कार सवार सभी युवक महारौनी जिला ललितपुर उप्र निवासी बताए गए हैं। मृतक अपने दोस्तों के साथ सफारी कार में सवार होकर के टीकमगढ़ की ओर आ रहे थे। जैसे ही एक कार खिरिया गांव के पास आई है, तभी अनियंत्रित होकर करीब 10 पलटी खाते हुए रोड से लगे खेत में जा गिरी।
कार सवार लाड़ सिंह ठाकुर उम्र 25 साल, हेमंत सिंह 22 साल, सौरभ सिंह उर्फ रीटू उम्र 24 साल की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल सोनू को झांसी रेफर किया गया है। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है। टीआई प्रमोद यादव ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण से यह हादसा हो गया है।
No comments:
Post a comment