
अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने पत्नी की जघन्य तरीके से हत्या कर डाली। कुल्हाड़ी से सिर काटा और हाथ में डेढ़ किमी पैदल चलकर थाने पहुंच गया। बुधवार दोपहर हुए इस दिल दहलाने वाले मंजर को देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर महिला के धड़ को पीएम के लिए पोरसा अस्पताल भेजा है। अंबाह एसडीओपी आरकेएस राठौर ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन चरित्र के शक को लेकर विवाद होता था। इस वजह से गब्बर ने महिला की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक महुआ के केदारपुरा गांव निवासी गब्बर उर्फ कल्याण सखवार को पत्नी पंकज के चरित्र पर शक था। अक्सर इस बात को लेकर उनमें मारपीट होती रहती थी। बुधवार दोपहर तकरीबन दो बजे गब्बर का पंकज से विवाद हो गया। इस दौरान उसने कुल्हाड़ी से पंकज की गर्दन काट दी। गब्बर ने पंकज का सिर उठाया और डेढ़ किमी दूर महुआ थाने पहुंच गया। हाथ में पंकज का कटा सिर लिए हुए गब्बर को देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला के कटे हुए सिर को थाने में अंदर रखवाया। इसके बाद पुलिस केदारपुर मृतका के घर पर पहुंची। बचे हुए धड़ को पीएम के लिए पोरसा अस्पताल भेजा। पुलिस आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
No comments:
Post a comment