
राजस्थान के भीलवाडा में पुलिस ने 200 करोड़ रुपये के ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो सट्टा कारोबारियों और उनके एक गुर्गे को गिरफ्तार भी कर लिया है। उनसे 19 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी, 21 मोबाइल सैट और दो लग्जरी कारें बरामद की गई है। तीनों के पास 200 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब मिला है। आरोपितों से पुछताछ की जा रही है।
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पुलिस की टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इसमें महिला आश्रम स्थित कमल बूट हाउस के मालिक कमल मगनानी और ललित छतवानी के बूट हाउस की आड़ में ऑनलाइन सट्टे चलाने का पर्दाफाश हुआ ।aयह दोनों ऑनलाइन फाइन एक्सेंज, लोटस और डायमंड जैसी वेब साइटों पर अपनी आइडी लेकर एंड्रॉयड एप के जरिये करोड़ों के सट्टा कारोबार का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के साथ ही इनके एक साथी रजत सैनी को भी गिरफ्तार किया है ।
No comments:
Post a comment