
शहर के एक बैंक उपभोक्ता के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 20 हजार 600 रुपए उड़ा लिए। अब उपभोक्ता ने बैंक और पुलिस से शिकायत की है। डॉ. विनोद जैन ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की स्टेशन रोड शाखा में उनका खाता है। जब वे पासबुक अपडेट कराने गए तो पता चला कि अलग-अलग राशि के रूप में उनके खाते से कुल 20 हजार 600 रुपए उड़ाए गए हैं।
बैंक कर्मचारी डिटेल देखकर बताया कि यह राशि किसी ने पेटीएम के जरिए गायब की है। डॉ. जैन के मुताबिक इस अवधि में न तो उनके पास किसी का फोन आया और न किसी ने खाते या ओटीपी की जानकारी ली। अब उन्होंने बैंक प्रबंधक और पुलिस से शिकायत की है। बैंक प्रबंधक ने जांच का भरोसा दिलाया है।
No comments:
Post a comment