
एक माह से किशोरी को परेशान करने वाले शोहदे के खिलाफ हनुमानताल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी को दिलशाद नामक शोहदा काफी समय से परेशान कर रहा था। एक महीने पहले किशोरी परिजन के साथ शादी समारोह में गई थी, जहां दिलशाद ने उसे मोबाइल फोन देने की कोशिश करते हुए कहा कि उससे बात किया करे। किशोरी ने मोबाइल लेने और बात करने से इनकार किया तो आरोपित उसका हाथ पकड़कर जबर्दस्ती सेल्फी लेने लगा। किशोरी चिल्लाकर भागी तो शोहदे ने उसे धमकाया कि कहीं और शादी की तो जान से मार देगा। इस घटना के बाद 15 जनवरी को शोहदे ने पीछा कर किशोरी को धमकाया कि मोबाइल नहीं लिया तो वह उसके परिजन को मार देगा।
इधर, 20 जनवरी को शाम करीब 6 बजे जब किशोरी के माता-पिता कहीं गए थे तो शोहदा उसके घर के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगा। जिसे सुन पड़ोसी जुट गए। जिन्हें देख आरोपित भाग निकला। किशोरी ने परिजन के घर आने पर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद वे किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और शोहदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
No comments:
Post a Comment