
भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे-69 पर होशंगाबाद में स्थित डबल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार-रविवार की रात एक ट्रक खराब हो गया। इससे क्रॉसिंग का गेट बंद नहीं हो पा रहा था। इस कारण दोनों दिशाओं में रेल यातायात करीब छह घंटे तक प्रभावित रहा। यहां से धीमी गति से ट्रेनें निकाली गईं। रेलवे स्टेशन प्रबंधक एचके तिवारी ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे इटारसी की ओर से आया रेत से भरा एक ट्रक रेलवे क्रॉसिंग पर डाउन लाइन के करीब आकर बंद हो गया। ड्राइवर ने काफी प्रयास किया, लेकिन किसी तकनीकी खराबी के कारण ट्रक चालू नहीं हुआ।
ट्रक के फंसने के कारण रेल क्रॉसिंग का गेट बंद नहीं हो पा रहा था। जब तक क्रॉसिंग का गेट बंद नहीं होता, तब तक ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल नहीं दिया जा सकता। ऐसे में ट्रेनों को सिग्नल के पास रोककर कॉशन ऑर्डर देकर 10 कि मी प्रति घंटे की स्पीड से निकाला गया। इस कारण यहां से गुजरने वाली हर ट्रेन 15 से 25 मिनट तक लेट हुई। रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे दो जेसीबी बुलवाकर ट्रक को हटाने प्रयास शुरू किए। ट्रक को खाली करवाया गया। फिर ट्रक को जेसीबी से खींचकर रोड पर लाया गया। इस तरह सुबह करीब 8:30 बजे ट्रक हट पाया। आरपीएफ ने ट्रक जब्त कर लिया है।
No comments:
Post a comment