
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी विभाग की सभी इकाई तत्काल प्रभाव से भंग कर दी हैं। सोशल मीडिया और आईटी विभाग की प्रदेश, संभाग, जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक कार्यकारिणी को नए सिरे से गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी को एक सप्ताह के भीतर सभी स्तर पर नई कार्यकारिणी के गठन का निर्देश दिया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष ने सोशल मीडिया और आईटी विभाग में नए और सक्रिय लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a comment