
तीन बड़े सरकारी बैंकों के विलय को इसी सप्ताह मंजूरी देने वाली सरकार ने तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) का भी विलय कर दिया है। इनमें पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक और सतलुज ग्रामीण बैंक शामिल हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक ने बीएसई को दी जानकारी में कहा कि केंद्र सरकार ने तीनों ग्रामीण बैंकों के स्पांसर्स से बात की। उसके बाद सरकार ने फैसला किया कि ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए इन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय जरूरी था। पंजाब एंड सिंध बैंक ने बीएसई को बताया, 'केंद्र सरकार ने तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय कर एक बैंक में तब्दील कर दिया है।यह तब्दीली इस वर्ष पहली जनवरी से प्रभावी हो गई है।'
इन तीनों क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के स्पांसर्स में नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड), पंजाब सरकार तथा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) तथा पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। गौरतलब है कि इसी सप्ताह बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने विजया बैंक तथा देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में विलय योजना को मंजूरी दे दी थी।
No comments:
Post a comment