
शिक्षक की मौत के 16 माह बाद भी उसके परिवार को पेंशन का भुगतान नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ से जवाब मांगा है। उनसे पूछा गया कि आखिर क्या वजह थी कि मृतक अध्यापक के प्रकरण को इतने वक्त में भी निराकृत नहीं किया गया है। उनके इस कृत्य को अनुशासनहीनता माना गया है।
मामला पनागर ब्लॉक में पदस्थ अध्यापक स्वर्गीय भास्कर तिवारी से जुड़ा है। उनकी मौत 16 माह पहले हुई। संबंधित के परिजन को अंशदायी पेंशन राशि का भुगतान नहीं हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने शैलबाला डोंगरे विकासखंड अधिकारी पनागर से कहा कि इस लापरवाही के लिए क्यों न वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाए। विभाग ने तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। वक्त पर जवाब नहीं मिला तो एक पक्षीय विभागीय कार्रवाई की जाएगी।a
No comments:
Post a comment