
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने वाराणसी समेत देश भर में फैले अपने 16 हवाई अड्डों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। वाराणसी के अलावा यह प्रतिबंध देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, तिरुपति, त्रिची, विजयवाड़ा, वड़ोदरा, मदुरई, विजाग तथा पुणे एयरपोर्ट पर लागू होगा। सिंगिल यूज प्लास्टिक आइटमों में स्ट्रॉ, प्लास्टिक कटलरी, प्लास्टिक प्लेट आदि शामिल हैं। एयरपोर्ट अथारिटी के मुताबिक सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का यह निर्णय क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कराए गए थर्ड पार्टी ऑडिट के आधार पर लिया गया।
इसे एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर और सिटी साइड में लागू किया जाएगा। प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर पर्यावरण अनुकूल आइटमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक आइटमों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के अलावा अथॉरिटी ने हवाई अड्डों पर कचरा प्रबंधन के उपाय भी लागू किए हैं। उदाहरण के लिए, बायो-डिग्रेडेबल कचरा बैग और कचरा बिन के साथ-साथ एयरपोर्ट के भीतर प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाई गई हैं। पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति यात्रियों तथा उपयोगकर्ताओं को जागरूक बनाने के लिए अथारिटी अभियान भी चला रहा है।
No comments:
Post a comment