
गाय को बचाने में टवेरा एबी रोड स्थित टुकराना जोड़ पर खंती में उतर गई। सोमवार तड़के हुए हादसे में अशोकनगर जिले के 10 युवकों को चोेट आई है। इनमें चार को अधिक चोट लगी। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अशोकनगर के ईशागढ़ निवासी सुनील अग्रवाल (35), विपिन परिहार (22), सुनील जावत (25), विक्की (22), शिवम (22), धम्मू (15), कमलजीत के वट (30), माखनसिंह (32), भानू अग्रवाल (45) एवं श्रीराम (25) टवेरा से अशोकनगर से इंदौर जा रहे थे।
ड्राइवर के अनुसार टुकराना जोड़ पर गाय आ जाने से संतुलन बिगड़ गया और वाहन खंती में उतर गया। इससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसमें बैठे युवक घायल हो गए। ड्राइवर के झपकी आने की बात भी सामने आ रही है।
No comments:
Post a comment