
चुनाव आचार संहिता लगते ही राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की जांच सख्ती से होने लगी है। आयकर विभाग ने एयरपोर्ट पर विशेष काउंटर खोल दिया है। सीआईएसएफ एवं एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों के हैंडबैगेज की सूक्षम जांच कर रही है। बैगेज एक्स-रे जांच के दौरान यदि किसी यात्री के बैग में सोना-चांदी या तय सीमा से अधिक नगद रकम पाई गई तो इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जाएगी। एयरपोर्ट अथारिटी ने आचार संहिता का पालन सख्ती से कराने का फैसला किया है। उपमहाप्रबंधक राकेश बाहेरी के अनुसार हमने आयकर विभाग को स्थान आवंटित किया है।
वैसे अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है, जिसकी आयकर विभाग को सूचना देने की जरूरत पड़ी हो। यदि किसी यात्री के पास अधिक नगद रकम एवं कीमती ज्वैलरी आदि पाई गई तो इसकी सूचना आयकर विभाग के काउंटर पर दी जाएगी। ऐसे मामलों में आयकर विभाग जांच कर सकेगा।
No comments:
Post a comment