
अमरूद के लिए मशहूर गांव ज्वालापुर में दबंगों द्वारा एक गरीब किसान के खेत में लगे सैंकड़ों अमरूद के पेड़ काटने के मामले में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गुलाब रसूल द्वारा दिए गए आवेदन में ये लिखा गया है कि, ज्वालापुर स्थित 9 बीघा के खेत में खड़े 600 अमरूद के पेड़ों में से 100 आरोपितों ने कुल्हाड़ी से काट डाले।
पेड़ काटे जाने की सूचना जब मालिक को मिली तो, उन्होंने खेत पर पहुंचकर हल्ला मचाया। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। इसकी सूचना गुलाब रसूल ने रात को ही देहात थाना पहुंचकर दे दी थी। दिन में खेत पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। काटे गए पेड़ों की कीमत 25 हजार रुपए आंकी गई हैं।
No comments:
Post a comment