
सेगांव तहसील के कचनारवाडी फाल्या में एक दर्दनाक हादसे में तीन साल के बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई है। बच्चा अपने मामा के यहां आया था। यहां घर बनाने का काम चल रहा था। इसके लिए अस्थायी पानी की टंकी बनाई गई थी। इसी पानी की टंकी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। दरअसल बच्चे को नहलाने के बाद मां घर के अंदर कपड़े लेने गई थी। इतने में बच्चा बाहर निकल गया और पांच फीट गहरी पानी की टंकी में गिर गया। वापस आने पर मां ने बच्चे की तलाश की। इसी दौरान उसकी नजर पानी की टंकी पर पड़ी। मां ने जैसे ही अंदर झांका उसके होश उड़ गए, क्योंकि बच्चा टंकी के अंदर ही था और बेहोश हो चुका था। आनन-फानन में बच्चे को पास के सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment