
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के कांग्रेस एमएलए अल्पेश ठाकोर से बात की है। गौरतलब है साबरकांठा में एक नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले किए गए थे और उनको गुजरात छोड़कर जाने को कहा गया था। अपने ऊपर हो रहे हमलों के बाद कई उत्तर भारतीयों ने गुजरात छोड़ दिया था। हमले को लेकर कांग्रेस एमएलए अल्पेश ठाकोर पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने लोगों को उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए उकसाया है। साथ ही अल्पेश का भड़काऊ बयान वाला एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसको लेकर विपक्षी दलों ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।
No comments:
Post a comment