
भारत के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में शीर्ष पर बने हुए हैं। कोहली 884 अंकों के साथ पहले और भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा 842 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर कायम है। टॉप 10 में एक अन्य भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल है जो 802 अंकों के साथ पांचवें क्रम पर है।
गेंदबाजों में बुमराह 797 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए है। अफगानिस्तान के चमत्कारिक स्पिनर राशिद खान 788 अंकों के साथ दूसरे और कुलदीप यादव 700 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर है। जिम्बाब्वे पर 3-0 की जीत का लाभ दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और इमरान ताहिर को मिला। रबाडा तीन स्थानों की छलांग के साथ छठे और ताहिर तीन स्थानों की छलांग के साथ सातवें स्थान पर पहुंचे। इमरान ताहिर ने इस सीरीज में हैट्रिक समेत 10 विकेट लिए। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 127 अंकों के साथ पहले और भारत 122 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर है। न्यूजीलैंड (112), दक्षिण अफ्रीका (110) और पाकिस्तान (101) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें क्रम पर है।
No comments:
Post a comment