
पश्चिम-मध्य रेलवे के मैहर स्टेशन के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही मैहर समेत सतना के रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सतना से रिलीफ वैन भी पहुंची। रेल अमले ने सुधार कार्य किया और दोनों डिब्बों को पटरी पर लाया गया। दुर्घटना की वजह से करीब 9 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। दो ट्रेनों पटना-पुणे एक्सप्रेस व वाराणसी-मुंबई एक्सप्रेस को उचेहरा में रोकना पड़ा जबकि कटनी की ओर से आने वाली ट्रेनों को कटनी स्टेशन व भदनपुर के पास रोक दिया गया। दुर्घटना की वजह से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं।
सोमवार सुबह मालगाड़ी मैहर होकर कटनी-जबलपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही मैहर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, कुछ ही दूरी पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी। पटरी से उतरने के कारण डिब्बे गिरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है।
No comments:
Post a comment