
अमृतसर में दशहरा पर रावण दहन के दौरान मची भगदड़ के कारण ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई महिलाएं व बच्चे हैं। हादसा शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे जोड़ा फाटक में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हुआ। दशहरा मैदान के पास ही जोड़ा फाटक है। रावण दहन देखने के लिए लोग जोड़ा फाटक तक खड़े हुए थे। रावण का अधजला पुतला गिरने से आयोजन स्थल पर भगदड़ मच गई। लोग दशहरा मैदान से भागे और रेल पटरी की तरफ दौड़े। इसी दौरान पठानकोट से अमृतसर आ रही डीएमयू ट्रेन की चपेट में आ गए।
No comments:
Post a comment