
मप्र की सबसे कम उम्र की सरपंच मोना कौरव ने रविवार को करीब 30 जिलों के 150 सरपंचों व युवा समर्थकों के साथ भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के हाथों पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, युकां प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे। अपने समर्थकों के साथ मोना कौरव रविवार सुबह भोपाल रवाना हुईं।
हरदा, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़ आदि 30 जिलों के 150 सरपंचों और जिले की तीन विधानसभा तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर, गाडरवारा के करीब 100 युवा साथियों के साथ उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है। मोना कौरव 2015 में सरपंच बनी थीं तब उनकी उम्र 21 साल 3 माह थी। अभी उनकी उम्र करीब 25 साल है।
No comments:
Post a comment